C LANGUAGE ABOUT IN HINDI
आज हम C लैंग्वेज के बारे में सीखने जा रहे है | आखिर हम C लैंग्वेज को क्यू सीखते है | इसे सिख कर क्या बना जा सकता है | चलिए दोस्तों आज हम बताते है C लैंग्वेज सिखने से आपको क्या क्या फायदे होने वाले है |
C लैंग्वेज को सिख कर आप बहुत अच्छे प्रोग्रामर बन सकते है और यंहा तक की आप खुद की एक सॉफ्टवेयर बना सकते है | प्रोग्रामिंग की दुनिये में C लैंग्वेज का बहुत अच्छा महत्तव है |
C एक Popular
Programming
Language
है और यह
सभी Programming Language से काफी सरल और
आसान है ।
C is
a Popular
Programming
Language and it is much simpler and easier than all Programming Language.
C एक Simple
Procedure Oriented Language है इसको हम System Programming Language , Structured Programming
Language या Mid-level Programming
Language भी कह सकते है ।
C is a simple procedure
oriented language, it can also be called System Programming Language,
Structured Programming Language or Mid-Level Programming Language.
इसकी
खोज सबसे पहले Dennis M. Ritchie 1972 में Bell Telephone Laboratories में UNIX
Operating System का विकास करने के लिए | C Language का
प्रयोग अधिकतर लोग करते है |
It was first discovered by Dennis M. Ritchie in 1972 to develop the UNIX Operating System at Bell Telephone Laboratories. Most people use C Language.
Dennis M. Ritchie
C का आविष्कार UNIX नामक एक ऑपरेटिंग सिस्टम को लिखने के लिए
किया गया था। UNIX
OS पूरी तरह से C में लिखा गया था C, B भाषा का Successor है जिसे 1970 के दशक के
प्रारंभ में शुरू किया गया था।
C
was invented to write an operating system called UNIX. UNIX OS was written
entirely in C, C is the successor of B language which was started in the early
1970s.
आज का
सबसे लोकप्रिय Linux
OS और RDBMS My SQL C में लिखा गया है। इसके
अलवा C का प्रयोग खासतौर पर Operating system, and Embedded System development करने के लिए किया जाता
है ।
Today's
most popular Linux OS and RDBMS is written in My SQL C. Apart from this, C is
especially used for operating system, and Embedded System development.
C को Mother Language के रूप में जाना जाता है क्योंकि अधिकांश compilers और JVM C भाषा में लिखे गए हैं। यह Structured language होता है | इस कारण हम इसमे
गलतियों को आसानी से पकड़ सकते है |
C is known as Mother
Language because most compilers and JVM are written in C language. It is
structured language. For this reason, we can easily catch mistakes in it.
C
Language को Accuracy की
झमता बहुत अधिक होती है | C PROGRAM जिसका EXTENSION .C या .H होता है।
Accuracy of C
Language is very high. C PROGRAM with EXTENSION .C or .H.
C Language को
सिखने के लिए आप Market के कोई
भी एक टेक्स्ट एडिटर कम्पाइलर का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे से
निम्नलिखित निचे दिए गए है :
§ DEV C++
§ CODE BLOCKS
§ TURBO C
§ Visual C++ Express etc.
इसके अलावा मार्किट में बहूत तरह के
कम्पाइलर मौजूद है |
To learn C language, you can use any
text editor compiler in the market, out of which the following are given below:
§ DEV C++
§ CODE BLOCKS
§ TURBO C
§ Visual C++ Express
etc.
Apart from this, many types of compilers are available in the
market.
No comments:
Post a Comment