आज हम Control Statement सीखने जा रहे है आखिर Control Statement होता क्या है आखिर जावा के अंदर control Statement कैसे प्रयोग करते है और इसका क्या काम होता है जावा अंदर तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का अध्याय जिमसे हम सीखेंगे की Control Statement के बारे में |
Control Statement
कण्ट्रोल स्टेटमेंट जो की यह डिफाइंड करता है हमारे द्वारा गए स्टेमेंट या तो True होगा या False होगा |
हम True के लिए if स्टेटमेंट का प्रयोग करते है और False के लिए else का प्रयोग करते है |
अपने C & C ++ के अंदर if & else स्टेटमेंट (Statement ) का प्रयोग किया होगा |
For example :
Control Statement in Java |
C in the progrom of Control Statement
#include<stdio.h>
main(){
int a, b;
printf(" Enter the any two numbers" );
scanf(" %d%d",&a,&b);
if (a<b)
{
printf(" b greater than a");
}
else
{
printf(" a greater than b" );
}
}
Output:
Enter the any two numbers
3 5
b greater than a
तो चलिए शुरू करते है जावा के अंदर Control Statement का एक प्रोग्राम जिसमे हम यह सीखेंगे की आखिर जावा के अंदर कण्ट्रोल स्टेटमेंट का प्रोग्राम कैसे लिखते है |
प्रोग्राम आपको निचे दिए गया है :-
public class ControlStatement
{
public static void main(String[] args)
{
int a=5;
int b=41 ;
if( a<b)
{
System.out.println("b greater than a. ");
}
else
{
System.out.println("a greater than b.");
}
}
}
Output:
b greater than a.
No comments:
Post a Comment