JAVA से जुड़ी कुछ बेसिक जानकारी जिसे आप जानकर हैरान रह जाएेंगे की Java लैंग्वेज का नाम किस प्रकार पड़ा तो चलिए दोस्तों शुरु करते है। आज के अध्ययन में हम JAVA के महत्त्वपूर्ण बात को जानेगे |
JAVA का नाम एक आइसलैंड पड़ा जो की इंडोनिशिया में
स्थित है | आप यह भी कह सकते है जावा (JAVA) एक कॉफ़ी का प्रकार (Type ) है |
जावा को सबसे पहले डेवलप्ड (Developed ) James Gosling ने 1991 में अपने Professional Team के साथ Sun Microsystems में की | जावा को सबसे पहले ओक (Oak ) नाम दिया गया था जोकि जेम्स गोसलिंग के ऑफिस के बहार एक Oak Tree के नाम पर था जोकि कुछ सफ्ताह बाद इसका नाम बदल कर ग्रीन कर दिया गया था | फिर कुछ समय बाद इसका नाम बदल फिर जावा रखा दिया गया | अंत में इसका नाम जावा पड़ा जो जावा का नाम एक क्रमबद्ध सूचि में से लिया गया था |
No comments:
Post a Comment