Rasmus Lerdorf |
हेलो दोस्तों , आज हम PHP के बारे में अध्ययन करने जा रहे है जो की एक स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज (Scripting Language ) है | PHP की खोज सबसे पहले Rasmus Lerdorf ने 1994 में थी |
इस Language का प्रयोग हम Webpage को डिज़ाइन करने के लिए करते है | PHP को बनाने के लिए दो Language का प्रयोग किया गया था वह इस प्रकार है :-
1. C
2. C++ के कुछ Components
PHP को Personal Homepage के डिज़ाइन के लिए प्रयोग किया जाता था पर आगे जाकर यह Webform और तो और यह Database के साथ Communicate करने के प्रयोग में लाए जाने लगा तब से PHP एक Homepage और Form Interpreter बनाने में काम आने लगा |
PHP सीखने के लिए आपको तीन लैंग्वेज (language ) आना अति आवश्क है | जो इस प्रकार है :-
- जावा स्क्रिप्ट (Java Script )
- CSS
- HTML
PHP का एक्सटेंशन (Extension ) .php होता है | PHP स्क्रिप्ट जोकि Server पर रन होता है |
No comments:
Post a Comment